खरड़ः पंजाब के खरड़ कस्बे में आज सुबह अचानक एक कार में आग लगने का मामला सामने आया। हादसा जमुना अपार्टमेंट के गेट के पास हुआ। गाड़ी में परिवार के सदस्य बैठे हुए थे कि अचानक बोनट से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने कार को चपेट में ले लिया। कार सवारों ने आनन फानन में गाड़ी से उतरकर जान बचाई। वहीं गाड़ी में आग लगते देखकर सड़क पर भगदड़ मच गई।
घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। पुलिस ने भी आकर स्थिति को संभाला। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में डॉ. सुधबिता मुखर्जी और उसका बेटा सवार थे, जो कहीं जाने के लिए निकले थे। वहीं इस घटना के चलते काफी समय तक सड़क पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहा, लेकिन लोगों ने फायर ब्रिगेड की आग को बुझाने में मदद की। वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि कई बार गाड़ी की समय से सर्विस न करवाने या तार में कट लगने या इंजन गर्म हो जाने के चलते आग लग जाती है। हालांकि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।