पटियाला : छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला पटियाला से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थापर यूनिवर्सिटी में देर रात छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनीश गर्ग के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अनीश लुधियाना का रहने वाला था, जो की अपनी पढ़ाई पटियाला के थापर यूनिवर्सिटी से कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार अनीश गर्ग सेकंड ईयर का विद्यार्थी था और कंप्यूटर की पढ़ाई करता था। अनीश ने देर रात थापर यूनिवर्सिटी के ब्लॉक सी कमरा नंबर 209 में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे मेें लेकर पटियाला के राजिंद्र अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस मृतक द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।