मोगा : पंजाब सरकार अब पंजाब में नशे की जड़ को खत्म करने के लिए पूरी तरह से सख्ती कर रही है। वही मुख्यमंत्री ने भी पुलिस को सख्त निर्देश दिए है। दूसरी ओर अब पंजाब पुलिस एनजीओ को साथ लेकर पंजाबभर के गांवों में नशा मुक्त पंजाब करने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता रैलियां भी कर रही है। उसी कड़ी के तहत मोगा के एसएसपी जे.एलिन चेलियन ने जिले के गांव मानुके ओर इसके साथ लगते गांव वासियों को इक्कठा कर नशे के प्रकोप बताते हुए लोगों को जागरूक किया।
वही उन्होंने नशा बेचने वालों को चेतावनी भी दी। इस मौके उन्होंने अपने संबोधन में कहा की अगर कोई नशा करता है तो वह छोड़ना चाहता है। हमारे पास बेजीजक से सामने आए उसका इलाज सरकार फ्री में करवाएगी। वही उन्होंने की नशा बेचने वाले की सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने मोगा जिले के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया।
जिस पर फोन कर के मदद भी ले सकते है। इस मौके पर निहाल सिंह वाला के एमएलए मजीत सिंह बिलासपुर ने भी लोगों से अपील की कहा की सरकार उनके साथ है और सब मिल कर हम पंजाब की जवानी को बचाएं।