लुधियानाः ताजपुर रोड पर XUV कार और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए। बताया जा रहा हैकि एसयूवी कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। हादसा इतना भीषण था कि घटना में तीनों युवक करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। वहीं कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसका पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला।वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित हर्ष ने कहा कि बर्थ डे पार्टी से अपने दो दोस्तों के साथ घर जा रहा था।
Punjab: Speeding XUV car driver collides with bike, three youths fall 10 feet away, watch video#Punjab #Speeding #XUV #car #driver #collides #with #bike #three #youths #fall #10feet #away #watch #video pic.twitter.com/5x1dWgnPJo
— Encounter News (@Encounter_India) July 24, 2024
अचानक ताजपुर रोड कट पर वह जब मुड़ने लगा तो एकदम से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावक था कि उसे कुछ पता नहीं चला। वह बेसुध हो गया। उसके साथ को दो युवकों को मामूली चोटें आई। उसे लोगों की मदद से डाक्टर के ले जाया गया। हर्ष ने कहा कि उसके सिर और माथे पर चोट लगी है। कार चालक की शिकायत लिखवाने वह थाना डिवीजन नंबर 7 में गए लेकिन पुलिस कर्मचारी ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस कर्मचारियों ने उसे कहा कि वह खुद घटना स्थल की वीडियो ढूंढ कर लाए और कार का नंबर पता करे।
हर्ष ने कहा कि उसने सीसीटीवी अपने लेवल पर ढूंढी है। अब कार चालक का नंबर पुलिस को ट्रेस करना है। इस मामले में मीडिया से ASI सुखविंदर सिंह ने कहा कि कार चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी। मामले की जांच जारी है। पीड़ित हर्ष ने कहा कि 32 सैक्टर से बर्थडे पार्टी से आ रहे थे वापिस, बेहोश हो गया था। कार सवार भाग गया। कार के आगे बाइक फस गया था इस कारण उसे कार बेक करनी पड़ी और फिर गाड़ी दौड़ाकर भाग गया। रांग साइड से भगा कर गया है। पुलिस थाने का चक्कर लगवा रही है। वीडियो भी खुद निकलवाई है। पुलिस कह रही है कि गाड़ी का नंबर खुद खोज कर दो। लोगों ने गाड़ी पर मुक्के मार कर रोकने की भी कोशिश की।