लुधियाना – लाडोवाल नजदीक सड़क हादसे में एक महिला की मौत की खबर सामने आई है। मृतका की पहचान निशा रानी(30) के तौर पर हुई है। निशा की करीब 8 साल पहले शादी हुई थी। मिली जानकारी महिला नूरमहल से पति और बेटी के साथ बाइक पर मत्तेवाड़ा मायके परिवार जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटी और पति के चोटें आई है।
जानकारी देते हुए मृतका के पति रवि ने कहा कि वह नूरमहल के रहने वाले है। वह पत्नी निशा के मायके परिवार में किसी समागम में शामिल होने आ रहे थे, कि लाडोवाल नजदीक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उनके बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। काफी दूर तक ट्रक चालक उसे घसीटकर ले गया।
हादसे के बाद एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन घटना स्थल पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची और निशा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मौके पर लोगों ने ट्रक चालक को काबू कर लिया है। मृतका के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।