लुधियाना : हर दिन हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है। वहीं सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे लोगों की यातायात नियमों को लेकर बरती जा रही लापरवाही भी महंगी पड़ रही है। यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों की अनदेखी के चलते चालक अपना ही नहीं दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला मॉडल टाउन से सामने आया है।
मॉडल टाउन के इश्मीत रोड पर तेज रफ्तार गाड़ी रेलिंग तोड़कर घर में घुस गई। इस हादसे में घर का गेट टूट गया और दीवार भी दरारें आई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी महिला चला रही थी। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया।
