बटाला : जिले के गांव शाहबाद में एक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। वहां मोटरसाइकिल चालक ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी की थी और वह उस पर सवार था, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
जिससे चलते मोटरसाइकिल सवार किसान जसबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के भाई सतनाम सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह(55) खेती का काम करता था और दूध का कारोबार भी करता था।
मृतक रोजाना शाहबाद डेयरी पर दूध देने आता था और आज भी जब वह आया, तो यह हादसा हो गया। परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ली है और मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल बटाला में करवाया जा रहा है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है।