लुधियाना : सुल्तानपुर अमृतसर हाईवे पर सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक करीब 15 फूट दूर जाकर गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप निवासी गांव लोहारा के तौर पर हुई है।
Punjab: Speeding car hits bike, father and daughter die#Punjab #peeding #car #hits #bike #father #and #daughter #die #encounterindia pic.twitter.com/FBvMFKJvjG
— Encounter India (@Encounter_India) August 7, 2024
जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल थे। 4 घंटे तक घायलों को लेकर उनके परिजन अलग-अलग अस्पतालों में घुमते रहे। लेकिन किसी ने घायलों का सही से उपचार नहीं किया। लुधियाना सिविल अस्पताल जब घायलों को लाया गया तब तक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी थी। मृतक बच्ची की पहचान कोहिनूर(6) के तौर पर हुई है।
मृतक की पत्नी गगन और 10 वर्षीय बेटी अरलीन उपचाराधीन है। हादसे के बाद कार चालक तुरंत मौके से भाग गया। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज आगे की जांच शुरु कर दी है।