मोगाः जिले के कस्बा कोटिसेखान के अधीन पड़ते गांव दोलेवाला में एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर 45 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 45 वर्षीय अविनाश कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे की सूचना एसएसएफ टीम को मिली तो उन्होंने तुरंत कार का पीछा करते हुए कार चालक को काबू कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसएफ टीम के कर्मचारी लखबीर सिंह ने बताया कि एक स्विफ्ट कार चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक दौलेवाला से कार को भगा कर ले गया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर हमने कार का पीछा किया और कार चालक को जीरा रोड से काबू किया। एसएसएफ टीम के कर्मचारी लखबीर सिंह ने बताया कि कार चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से चला रहा था और उसकी कार एक पेड़ के साथ टकरा गई और वह कार को छोड़ कर खेतो की ओर भाग रहा था। जिसे वहां से काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं दूसरी ओर चौकी इंचार्ज रघवीर सिंह ने बताया कि अविनाश रानी आशा वर्कर का काम करती है और वह कोटिसेखान से मीटिंग करके लौट रही थी। उन्होंने कहा कि जब महिला सड़क क्रॉस करने लगी तो तेज रफ्तार कार चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल अविनाश रानी को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार के बयानों के मुताबिक अगली कारवाई शुरू कर दी गई है।