होशियारपुर : बीती रात गांव रामपुर बिल्ड़ो के नजदीक भट्ठे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान अमृतपाल पाल (26) पुत्र मास्टर राज कुमार निवासी गांव डोगरपुर के तौर पर हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल बीती रात गांव हाजीपुर से गाड़ी में सवार होकर जागो से वापिस गांव डोगरपुर जा रहा था।
जब वह गांव रामपुर बिल्लो के भट्ठे के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी तेज गति के कारण भट्ठे से टकराकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी की छत उड़ गई और युवक को कड़ी मुश्क्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल 8 दिन पहले छुट्टियों पर इटली से गांव आया था और अब कनाडा जा रहा था। अमृतपाल की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी और अब इलाके में शोक की लहर है।
इस मामले में थाना गढ़शंकर से एएसआई रशपाल सिंह ने बताया कि रात 11 बजे के करीब रामपुर बिल्ड़ो से सरपंच का फोन आया कि भट्ठे के पास गाड़ी पलट गई है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। इस हादसे में अमृतपाल पाल पुत्र मास्टर राज कुमार निवासी गांव डोगरपुर की मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखवा दिया है और अब उचित कार्रवाई की जा रही है।
