अमृतसरः शहीद बाबा जीवन सिंह जी की 363वीं जयंती पर आज अमृतसर से पटना साहिब के लिए एक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। इस ट्रेन में 2175 तीर्थयात्रियों का जत्था पटना साहिब के लिए रवाना हुआ है। ट्रेन जालंधर सिटी, अंबाला कैंट, सरहिंद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ एवं वाराणसी के रास्ते से होकर गुजरेगी।
ट्रेन रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा जीवन सिंह का जन्मदिवस पटना साहिब में मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा और कीर्तन दरबार भी आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को ट्रेन वापसी होगी। संगत में बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिवस को लेकर काफी उत्साह पाया जा रहा है। वहीं संगत ने अमृतसर से स्पेशल ट्रेन चलाने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद भी किया।