बेटे, पत्नी, प्रधान सहित निहंग पर लगे आरोप
मोगा : बेटे द्वारा मां को जलाने का मामला सामने आया है। गांव कपुरे में एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र करीब 90 साल की बताई जा रही है, को पेट्रोल डाल कर जला दिया गया। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला करीब 17-18 प्रतिशत जल गई है। जिसे मोगा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। वहीं महिला को जलाने का कारण घरेलू जमीन का बताया जा रहा है। राज कुमार ने बताया कि भाई, पत्नी, प्रधान, निहंग और भाई की साली पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरी मां पर तेल डालकर आग लगाई है।
वही पीड़ित महिला के बेटे राज कुमार का कहना है कि मेरे भाई को बेदखल किया हुआ है। जिसको लेकर विवाद काफी टाइम से चल रहा था, वह मेरी मां को रोज डराता और धमकता था। आज उसने तेल निकाल कर मेरी मां के ऊपर डालकर आग लगा दी, जब मुझे पता चला तो मैं तुरंत घर पहुंच कर अपनी माता को अस्पताल में ले जाकर इलाज शुरू करवाया। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सारी घटना की जानकारी पुलिस को भी बताई है पर पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि हमारे पास मलकीत कौर महिला का केस आया है। महिला के बेटे ने बताया कि मेरे भाई ने ही पेट्रोल डालकर माता को आग लगाई है। हमने उसका तुरंत ट्रीटमेंट शुरु कर दिया है। अब महिला की स्थिति कुछ ठीक है हमारी ओर से सारा ट्रीटमेंट चल रहा है।