बठिंडा : आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। इन मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही मामला बठिंडा के गांव कमालू से सामने आया है। जहां मामूली बात को लेकर बेटे ने पिता पर गोलियां चला दी। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश सनेही ने बताया कि सुखपाल सिंह निवासी गांव कमालू के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि वह अपने खेतों में गेहूं की कटाई करने गया था और उसके दो बेटे भी उसके साथ थे। इसी दौरान गेहूं की बिक्री और भंडारण को लेकर पिता और पुत्र के बीच बहस हो गई। जिसके बाद जगतार सिंह ने अपने पिता सुखपाल सिहं पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जगतार सिंह है, ने अपने पिता को मारने की नीयत से उस पर तीन गोलियां चलाईं।
जिसके बाद वह मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि सुखपाल सिंह के बयानों पर उसके बेटे जगतार सिहं पर मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि तलवंडी साबो पुलिस और रामा मंडी पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।