लुधियानाः शहर में एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 820 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपी को ईश्वर नगर इलाके से उसे वक्त गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना एसटीएफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह स्कूटर पर सवार होकरअपने ग्राहकों को हेरोइन की सप्लाई देने आ रहा था l आरोपी का पिता नशा खरीद कर लाता था और आरोपी आगे अपने और पिता के ग्राहकों को इसकी सप्लाई देता था। आरोपी के विरुद्ध पहले एक्साइज एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। जिस अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जबकि आरोपी के पिता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है।