लुधियानाः जवदी पुल के ऊपर गर्मी से राहत पाने के लिए छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर नहर में छलांग लगा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कई बच्चों की जान जा चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर नहरी विभाग ने बच्चों के माता पिता को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। नहरी विभाग का कहना है कि अगर बच्चों को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी माता-पिता की होगी।
इस मामले को लेकर वहां पर मौजूद लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस जगह आए दिन हादसे होते रहते है और कई बार उनके द्वारा बच्चों की जान बचाई जा चुकी है। वहीं जब इस बारे में नहरी विभाग से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने कई बार बच्चों को समझाया है, लेकिन बच्चों के मन में कोई डर नहीं है। इस दौरान उन्होंने बच्चों के माता-पिता के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार बच्चों के माता-पिता होंगे।