नवांशहरः खटकड़ कलां शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के मौके पर नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल नेतृत्व बसपा पंजाब अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी, विधायक डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी, विधायक नछत्तर पाल की ओर से धरना लगाया गया। प्रदर्शन के दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें और उनके समूह नेताओं को पुलिस प्रशासन ने शहीद स्मारक पर माथा टेकने से रोक दिया गया। जिस पर समूह के नेताओं ने खटकड़ कलां में धरना लगाकर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
धरने के दौरान विधायक नछत्तर पाल ने कहा कि वह एक शर्त पर धरना उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जाने से रोकने वाले उक्त पुलिसकर्मी/अधिकारी को तुरंत निलंबित किया जाए और उसका पत्र सरकार को भेजा जाए। विधायक डाॅ. सुखी ने उक्त मुद्दे को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति में उठाने की घोषणा की। पुलिस प्रशासन ने उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिस पर नेताओं द्वारा धरना उठाया गया और शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाये गये।