मोहालीः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से सभी राज्यों की हालत बेहद खराब हो गई है। वहीं संसद सदस्य राघव चड्डा ने भारी बारिश से प्रभावित पंजाब के लिए MLA फंडों में से 3.25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। जिसमें गुरदासपुर जिले में बाढ़ सुरक्षा बांधों को मजबूत करने और मुरम्मत के लिए 2.75 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। अमृतसर जिले में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। राघव चड्डा ने कहा कि हर रूपया पंजाब की सेवा और पुनर्निर्माण की ओर जाएगा।
वह इस मामले को संसद में उठाएंगे और केंद्र सरकार से अधिक से अधिक सहायता की अपील करेंगे। प्रदेश के सभी 23 जिलों में 1400 से गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया है। दूसरी ओर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब भर के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे।