लुधियानाः फतेहगढ़ साहिब की किसान नेता गुरजीत कौर का अपने दामाद खेड़ी वाला बाबा गुरविंदर से विवाद होने का मामला सामने आया है। इस विवाद में दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहै है। इन दोनों पक्षों में हुए झगड़े में दोनों पक्ष ज़ख्मी हो गए जिन्हैं इलाज के लिए सिविल असप्ताल में भर्ती करवाया गया।
गुरजीत कौर और रमनजोत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी एक साल पहले बाबा गुरविंदर से हुई थी। लेकिन तब से वह उससे दहेज की मांग कर रहा है और आज वह उसके घर आया और कथित तौर पर उस पर गोली चलाई और उस पर हमला किया जिसमें से एक गोली जांघ में लगी। उन्होंने बताया कि वह पहले भी एक बार हमला कर चुके हैं जिसकी शिकायत उन्होंने 112 नंबर पर की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाए की उन्हैं गोल्डी बराड़ के द्वारा भी धमकी मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।
उधर, जब बाबा गुरविंदर खेड़ी वाले के भाई से बात की तो उन्होंने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। बाबा गुरविंदर के भाई ने बताया कि उनकी छोटी भाभी कुछ महीनों के लिए अपने माता-पिता के घर आई हैं। आाज जब उसका भाई उसकी भाभी की नानी ओर एक अन्य महिला को अपने साथ लेकर अपनी पत्नी को लेने आाया तो उनरे साले ने उनपर हमला कर दिया घर ले जाने के लिए आईं, जिसके कारण उनका भाई प्रभदीप सिंह ज़ख्मी हो गया। घायल होने के बाद जब उनको असप्ताल लाया जा रहा था तो उनके साले ने पीछे से गाड़ी लाकर उनमें मार दी जिसके कारण बाबा गुरविंदर भी ज़ख्मी हो गया।
इस संबंध में डीएसपी सुखनाज सिंह ने कहा कि गुरविंदर सिंह खेड़ी वाले और गुरजीत कौर का झगड़ा हुआ था और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरजीत कौर को गोली लगी है और उसे अस्पताल में रेफर किया गया है।इस मामले की जांच की जा रही है।

