लुधियाना: गांव सुजातवाला की मच्छी कालोनी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां युवक पर दोस्तों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की आंख में गोली लगी है। घायल की पहचान 20 वर्षीय दीपू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि 15 जुलाई को शाम 8 बजे दोषी उसके भाई दीपू को जिम में एक्सरसाइज करने के लिए ले गए। इस दौरान 16 जुलाई को सुबह साढ़े बजे एक बच्चा उनके घर आया और उसने बताया कि दीपू बेहोशी की हालात में मच्छी कालोनी में गिरा हुआ है।
Punjab: Shot fired at young man who went to gym, condition critical, watch video#Punjab #ElvishYadav #Shot #fired #young #SSRajamouli #man #who #went #gym #condition #critical #watch #video #TakeControlofMoney pic.twitter.com/2WC1XZ3A5a
— Encounter News (@Encounter_India) July 22, 2024
परिजनों ने शिकायत में बताया कि जब घटना स्थल पर जाकर देखा तो भाई के हाथ बंधे हुए थे और वह कीचड़ के भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि दाईं आंख में गहरा जख्म पड़ा हुआ था, जिसे उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि सर्जरी के दौरान उसके सिर से एक गोली का बुलेट निकला है। वहीं जांच अधिकारी सरजीत सिंह के अनुसार आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह, अमनदीप सिंह और सोनू निवासी मच्छी कालोनी मेहरबान के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 109, 61 (2) और आर्म्स एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।