फतेहगढ़ः पंजाब में गैंगस्टरों के नाम से वीआईपी लोगों को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फतेहगढ़ में शिवसेना पंजाब के उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह लाली को और उनके परिवार को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इसकी सुचना फतेहगढ़ के एसएचओ और डीएसपी को दे दी है। उन्होंने कहा, मैं 30 साल से शिवसेना पार्टी से जुड़ा हूं। इन 30 सालों में मैंने कभी पंजाब का माहौल खराब नहीं किया और न ही किसी पार्टी के खिलाफ कोई भड़काऊ भाषण दिया है।

इसके बावजूद मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा एक विदेशी नंबर +447441552641 से फोन कर कहा गया कि जैसा सुधीर सूरी का हाल हुआ वैसा ही तेरा और तेरे परिवार का होगा। इसी तरह हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धमकियां मिल रही हैं। हरप्रीत लाली ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा, उक्त व्यक्ति और नंबर की जांच की जानी चाहिए और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि, अगर ये धमकियां नहीं रुकीं तो मैं खालिस्तान का खुलकर विरोध करूंगा।