अमृतसर – इस कलयुगी दुनिया में लालच इतना बढ़ गया है कि भाई-भाई के खून का प्यासा बैठा है और एक-दूसरे को मारने से नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर के गांव ममदोट के गांव गंदू किलचा से सामने आया है। जहां जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो भाइयों ने एक-दूसरे के परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और अब दोनों परिवारों के पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Punjab : जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में चले तेजधार हथियार, 5 गंभीर घायल#Punjab #Sharp #weapons #exchanged #between #two #parties #land #dispute #5seriously #injured #watch #video #encounternews pic.twitter.com/s8NkWabibe
— Encounter India (@Encounter_India) August 14, 2024
सुरजीत सिंह की पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेजर सिंह, तारा सिंह औैर परिवार ने हमारे घर पर हमला किया और गहने, नगदी और एलसीडी ले गए। सुरजीत सिंह की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरी इज्जत पर भी हाथ डाला। दूसरी तरफ मेजर सिंह ने बताया कि रात ढाई बजे मेरे भाई दर्शन सिंह के बेटों ने परिवार सहित 15 लोगों ने हमारे घर पर हमला किया। मेजर सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर ही झगड़ा हुआ है। मेजर सिंह ने न्याय की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक मेजर सिंह सिंह ने अपनी मां को भी नहीं बख्शा। जिसकी कोख से उसने जन्म लिया था, मेजर सिंह और उसके साथियों ने बुजुर्ग लालो बीबी को भी धारदार हथियारों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसने अपनी जमीन का टुकड़ा अपने बेटे मेजर सिंह के बेटे रवि के नाम नहीं किया, जिससे मेजर सिंह नाराज था और उसने अपनी मां को भी नहीं बख्शा, खुद भी उसके साथ मारपीट की