फिरोजपुरः जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां नाबालिग से अपने ही रिश्तेदार द्वारा रेप कि घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी की तबीयत खराब होने पर बहू के भाई करमजीत सिंह के साथ उन्होंने अपनी बेटी को डॉक्टर को दिखाकर दवा लेने के लिए भेजा था।
जब उनकी बेटी घर पहुंचीं तो उनकी बेटी ने बताया कि दवा दिलाकर लाते समय आरोपी करमजीत सिंह ने उसे एक मोटर पर ले जाकर उसके साथ रेप किया, जिससे उसे अब दिक्कत हो रही है। जिसके बाद पीड़िता को उपचार के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा है।
फिरोजपुर के थाना घलखुर्द कि पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी करमजीत सिंह निवासी गांव प्यारेआना जिला फिरोजपुर पर रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक आरोपी के फरार हैं।