गहनों सहित पैसों पर किया कब्जा
फिरोजपुरः जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, फिरोज़पुर कैंट के बाजार नंबर दो की रहने वाली मधु अग्रवाल उनके पति की मौत हो चुकी है, जोकि बैंक में कार्यत थे। पति की मौत के बाद पीड़ित अपने इकलौते बेटे के साथ घर पर रह रही है। वह अक्सर बीमार रहती है, बीमार रहने के कारण वह अपनी पेंशन और बैंक के कामकाज के लिए अपने बेटे को ही बैंक भेजती है। इसी बात का फायदा उठाते हुए उनके बेटे ने बैंक के सभी अकॉउंट साफ कर दिए और बैंक लॉकर में रखे सोने के और चांदी के सारे जेवरात भी निकलवा कर एक दिन जब वह अपनी दवाई लेने डॉक्टर के पास गई। लौटने पर उनके बेटे ने उनकी पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि बेटे ने घर का सारा सामान लेकर कब्जे में कर लिया और घर पर ताला लगाकर सिटी से बाहर चला गया। पीड़ित महिला ने इस मामले को लेकर पुलिस को कंप्लेंट दी है लेकिन पीड़ित महिला का आरोप है कि इस मामले पर पुलिस ने आज तक कुछ नहीं किया।
महिला ने रोते हुए कहा कि मेरे बेटे ने मुझे घर से निकाल दिया है। वह सारा सामान जैसे सोना चांदी छीन कर दिल्ली चला गया है। मैं अपनी बेटी के घर रह रही हूं। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला की बेटी ने कहा कि मेरी मां के साथ मेरे भाई ने धक्का किया है। उसको घर से निकाल दिया वह सारा सामान अपने साथ ले गया।
वहीं एसपीडी रणधीर कुमार ने कहा कि मुझे यह जानकारी अभी मिली है। जल्द इस मामले की जांच कर इंसाफ दिलाया जाएगा।