लुधियानाः रायकोट के गांव बहामपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां छप्पर के पास बनी पुली के साथ पड़े कूड़े के नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। शिकायत में पंचायत के मैंबर वरिंदर सिंह और शमशेर सिंह ने बताया कि वह सुबह सैर के लिए गांव लोहटबाड़ी से गांव बहामपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान जब वह गांव के छप्पर के पास पुलिया पर पहुंचा तो पुलिया के नीचे कूड़े में नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ देखा।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही लोहटाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं चौकी लोहटबाड़ी के प्रभारी एएसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि गांव लोहटबाड़ी निवासी अनंतपाल सिंह ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह पंचायत के मैंबर वरिंदर सिंह और शमशेर सिंह के साथ सुबह की सैर के लिए गांव लोहटबाड़ी से गांव बहामपुर की ओर जा रहा था और उन्होंने वहां कूड़े में नवजात बच्चे का शव देखा। जिसके बाद उसने हमें घटना की सूचना दी।