चंडीगढ़: मोहाली से एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी पर हमला होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हरजिंदर धामी मोहाली-चंडीगढ़ बार्डर पर चल रहे ‘कौमी इंसाफ मोर्चा’ में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। गाड़ी के शीश बुरी तरह से टूट गए हैं।
जानकारी के अनुसार हरजिंदर सिंह धामी के वहां पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर विरोध किया और उनकी गाड़ी पर हमला किया। लेकिन इस दौरान प्रधान हरजिंदर धामी बिल्कुल ठीक हैं उन्हें कोई नुकसान नहीं है। इस हमले के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।