फिरोजपुर : पिछले दिनों 2 अगस्त को फिरोजपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा जामनी साहिब गुरुद्वारे में सेवा करने आए पांच स्कूली बच्चे और दो सेवादार आग की चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।
बता दें कि फिरोजपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा जामनी साहिब में लंगर सेवा के दौरान सिलेंडर में आग लगने से 5 स्कूली बच्चे और एक सेवादार की हालत को नाजुक देखते हुए डीएमसी लुधियाना रेफर किया हुआ था। सेवादार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है।