लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए खास प्रबंध किए है। इसी के चलते जिले में प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए भीषण गर्मी में ई-रिक्शा का खास प्रबंध किया है। ऐसे में वोटर ई-रिक्शा के जरिए मतदान केंद्र पर वोटिंग करने के लिए जा सकेंगे। वहीं ई-रिक्शा में सवार होकर आज भाजपा के सीनियर नेता अमरजीत सिंह टिक्का मतदान करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने वोटिंग के लिए प्रशासन द्वारा मुहैय्या करवाई गई ई-रिक्शा को लेकर चुनाव आयोग का धन्यावाद किया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मतदान करने आ रहे लोगों के लिए भीषण गर्मी में यह खास प्रबंध किया गया है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की हैकि भले ही गर्मी ज्यादा है, लेकिन प्रशासन द्वारा प्रंबध की गई ई-रिक्शा का वह इस्तेमाल करके मतदान केंद्र पहुंचे और अपनी वोट का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है और इस चुनाव में वोटिंग करके एक बार फिर से पीएम मोदी के सत्ता में लाएं।
