लुधियाना: पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर हुआ जमकर हंगामा, बबलू कुरैशी पर बलात्कार के आरोप लगाने वाली महिला और बबलू कुरैशी की हुई हाथापाई, दोनों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप।
लुधियाना में पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर आज उसे वक्त बड़ा हंगामा हो गया जब इंसाफ के लिए लगातार पुलिस कमिश्नर में चक्कर लगाने वाली पीड़िता और आरोपी दोनों ही आमने-सामने हो गए। दरअसल महिला की ओर से बबलू कुरैशी पर जो की लुधियाना की ही एक पार्टी से संबंधित है उसे पर बलात्कार के आरोप लगाए थे जिसके बाद वह इंसाफ के लिए लगातार पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर लगा रही थी पर आज बबलू कुरैशी मौके पर पहुंच गए, जहां पर महिला ने उन पर आरोप लगाए और जमकर हंगामा हुआ दोनों के बीच में हाथापाई हुई, लोगों ने बीच बचाव किया दोनों ही एक दूसरे पर आरोप प्रति आरोप लगाते दिखाई दिए। हैरानी की बात यह रही के पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बिल्कुल बाहर यह सब हंगामा हुआ जहां पर हमेशा ही पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं लेकिन कोई भी दोनों को बीच में छुड़वाने के लिए नहीं आया। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए और इंसाफ की मांग की।
