खन्ना : गांव लोपों के पास एक स्कूल वैन ने 5 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। हादसे में बच्चे की मां और मामा गंभीर घायल हुए। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। खन्ना के मलेरकोटला रोड पर शिव मंदिर के पास रहने वाली महिला तरनजीत कौर अपने बच्चे यशराज समेत मायके घर लोपों आई हुई थी। सोमवार सुबह इंद्रजीत सिंह अपनी बहन तरनजीत कौर और भांजे यशराज को खन्ना छोड़ने जा रहा था।
बाइक पर तीनों घर से निकले थे। अभी गांव के बाहर ही पहुंचे थे कि सामने से सत्य भारती स्कूल की वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। समराला थाना एसएचओ राओ वरिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी ड्राइवर खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वैन को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे काबू किया जाएगा। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।