लुधियाना। शहर से एक पिता-पुत्र से हुई गुंडा गर्दी की खबर सामने आई है। जहां, शहर के सिखेवाल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था तो कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद छात्र अपने पिता के साथ जा रहा था। इसी दौरान 15 से 20 छात्र उसे उठाकर कुछ दूर ले जाकर मारपीट की है।
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इन्हीं लड़कों ने उसकी पिटाई की थी स्कूल के सामने सरेआम गुंडागर्दी हो रही है, उन्होंने न्याय की मांग की, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में गैंगस्टर ऑफ बैंक कॉलोनी लिखा हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस में दे दी है।