श्री मुक्तसर साहिब : जिले के गुज्जर गांव मे एक व्यक्ति के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित किरयाने का सामान के थोक विक्रेता का काम करता है। जब वह गांव में सामान पहुंचाकर वापस आ रहा था, तो बूरा गुज्जर रोड पर तीन अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर 70 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए।
राकेश कुमार उर्फ बब्बू ने बताया कि वह किरयाना सप्लायर का काम करता है। वह आखिरी पेमेंट लेकर मुक्तसर लौट रहा थारस्ते में गुज्जर गांव में सामान देने के बाद बूरा गुज्जर रोड पर उसकी गाड़ी पर तीन लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर कार के शीशे तोड़कर लूटपाट शुरू कर दी। जब उसने पैसे नहीं दिए तो लुटेरों ने उसके सिर पर वार किया और उससे पैसे छीन वहां से भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।