मोरिंडाः जिले के गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में बेअदबी की घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक शख्स ने पाठ कर रहे 2 ग्रंथी सिंहों को बेरहमी से पीट डाला। उक्त सारी घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों के अनुसार एक सिख युवक पाठ कर रहे ग्रंथी सिंहों को पीटना शुरू कर देता है।
वहीं वहां मौजूद लोगों ने हमला करने वाले शख्स की पीटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बेअदबी के बाद गुस्से में आए लोगों ने मोरिंडा के कनौर चौक पर जाम लगा दिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी जमीन पर बैठ गए और सतनाम-वाहीगुरू के नारे लगाने लगे।
