फिल्लौर: फिल्लौर में सुबह बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक विधवा के घर की छत गिर गई। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे बाढ़ आ गई। इस बारिश के कारण नूर महल रोड मोहल्ला रविदास पुरा में पीरी नामक विधवा का मकान उस पर गिर गया। गांव के लोगों ने इस वृद्ध महिला की चीख सुनी और उसे घर के मलबे के नीचे से बाहर निकाला। इस बुजुर्ग महिला पिया के मुताबिक वह इस घर में अकेली रहती है। उसकी कोई संतान नहीं है और उसके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है।
घर की छत मेरे ऊपर गिर गई। उन्होंने इस विधवा महिला को गंभीर चोटों से बचाया। आप के वरिष्ठ नेता राजिंदर संधू भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बूढ़ी मां का हाल पूछा और कहा कि हम सरकार से प्राथमिकता के तौर पर मां के लिए नया घर बनाने की अपील करेंगे। बीमारी से पीड़ित महिला ने सरकार से मांग की है कि मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं है, मैं सरकारी पेंशन से ही अपना गुजारा कर रही हूं. मेरे रहने के लिए मेरा घर बनना चाहिए। इस मौके पर राजिंदर संधू के अलावा गांव निवासी मौजूद थे