पंजाब (जगराओं): लुटेरों द्वारा एटीएम लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लम्मे गांव में लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। लुटेरों ने देर रात एटीएम से लाखों रुपए चुरा लिया। घटना का पता बुधवार की सुबह तब चला जब गांव के रहने वाले व्यक्ति ने एटीएम टूटा देखा, जिसके बाद उसने बैंक मैनेजर को घटना की सूचना दी।
यह भी पढ़े: Punjab News: Overseas Partner Immigration के खिलाफ मामला दर्ज, 7 लोगों को किया नामजद, देखें वीडियो
सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार लुटेरो ने पहले एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारा फिर एटीएम का शटर कटर से काट कर अंदर घुसे।
यह भी पढ़े: Punjab News: झाड़ियों में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव, देखें वीडियो
जिसके बाद लुटेरों ने एटीएम से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने अपने चेहरे ढक्के हुए थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी लुटेरों ने पक्खोवाल रोड पर एटीएम लूटने की कोशिश की थी।