जालंधर, ENS: देहात थाना आदमपुर के समीप गांव मिडयालां रोड पर एसबीआई बैंक अमृतसर में तैनात डिप्टी मैनेजर को 3 लुटेरों ने पुलिस मुलाजिम बनकर रोका और बाद में उसकी कार छीन फ़रार हो गए। पीड़ित बैंक मैनेजर लुटेरों की शिकायत की पुलिस को दी गई। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। सोर्या गुप्ता निवासी होशियारपुर ने बताया कि वह सुबह साढ़े छह बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर अमृतसर की तरफ जा रहा था। इस दौरान जब वह आदमपुर रोड पर पहुंचा तो 3 कार सवार लुटेरों ने उसकी कार के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोक लिया।
जिसके बाद लुटेरों ने उससे कहा कि वह पुलिस मुलाजिम है। पीड़ित ने उक्त नकली पुलिस कर्मियों ने उससे कहा कि उन्हें श़क है कि वह नशे की सप्लाई देने के लिए कही जा रहा है। जिसके बाद में 2 लुटेरे उसकी गाड़ी में घुस गए और बाद में कहने लगे कि अगर वह चाहता है कि उस पर मुक़दमा दर्ज न हो तो वह 1 लाख रुपये उसे दे दे। वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और उसे छोड़कर देंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने कहा कि उसके पास कोई पैसा नहीं है जिसके बाद दोनों लुटेरों ने चाक़ू निकाल दिया और उसे डराने धमकाने लगे।
सोर्या ने बताया कि उक्त लुटेरे को उसने कहा कि उसके पास कैश नहीं है और पैसे उसके बैंक एटीएम में है, जिसके बाद लुटेरे उसे पहले उसे जालंधर रामामंडी की तरफ ले गए और बाद में उसे करतारपुर की तरफ ले गए। इस दौरान उन्होंने एटीएम के बाहर गाड़ी रोकी और कहने लगे कि जाओ एटीएम से पैसे निकाल कर ले आओ। पीड़ित ने कहा कि जैसे ही पैसे निकालने के लिए गाड़ी से उतरा तो लुटेरे उसकी गाड़ी लेकर मौके से फ़रार हो गए। घटना की शिकायत उसने पुलिस को दी है। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे लुटेरों पर नकेल कसी जाए ताकि और लोग ऐसे लुटेरों के हाथों शिकार ना हो सके।