अमृतसर – तरनतारन रोड पर बंदूक के बल पर लूट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बंदूक के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों को दुकानदार ने बहादुरी के साथ सामना किया। अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित कोट मित्त सिंह निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसकी किराना दुकान है। राकेश ने बताया कि देर शाम दो युवक अचानक उसकी दुकान में घुस आए, उन्होंने आते ही पिस्टल निकाल ली और उसे धमकाने लगे।
दोनों युवकों ने मुंह ढके हुए थे। दुकानदार ने बताया कि उसने सड़क पर भी पांच मिनट तक लुटेरों का मुकाबला किया। राकेश ने बताया कि इस दौरान किसी भी राहगीर ने उसकी मदद नही की। एक लुटेरे ने ईंट उठाकर उसे डराने की कोशिश की, जिससे राकेश ने लुटेरे छोड़ दिया और वो दोनों फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों तलाश की जा रही है।