पटियालाः शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं अब ताजा मामला शहर के पातड़ा में कार बाजार से सामने आया है। जहां दुकान पर डीलर से कार खरीदने आए 2 व्यक्ति टेस्ट लेने के बहाने कार लेकर फरार हो गए। जिनकी तस्वीरें कार पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। जिसकी सूचना पातड़ा पुलिस को देने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों के सहारे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पातड़ा कार बाजार में नीलकंठ मोटर्ज के अकाउटेंट नरेश ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे दो व्यक्ति आए और कार खरीदने की बात करने लगे। जिस दौरान उन्हें एक फॉर्च्यून गाड़ी पसंद आई और वह गाड़ी का ट्रायल लेने की बात कहने लगे। इस दौरान उन्होंने अपने ड्राइवर संदीप को साथ भेज दिया। कार पैलेस से एक किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर व्यक्तियों ने गाड़ी रोक दी और गाड़ी को देखने नीचे उतर गए। जैसे ही ड्राइवर संदीप नीचे उतारा तो उन्होंने कार का दरवाजा बंद कर दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद ड्राइवर ने कार मालिकों को सूचना दी और कार मालिकों ने भी कार का पीछा किया, लेकिन कार लेकर फरार हुए लोगों का कुछ पता नहीं चला। इस घटना की सूचना पातड़ा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन ले जाने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पातड़ा के थानाध्यक्ष हरमन प्रीत चीमा ने बताया कि वाहन की तलाश के लिए अलग-अलग टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।