लुधियानाः मॉडल टाउन के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा रोड पर दिनदहाड़े एक्टिवा सवार युवती की चेन छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
पीड़िता ने बताया एक्टिवा से ट्यूशन जा रही एक युवती का बाइक सवारों ने पीछा किया और बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा रोड पर बाइक सवार लुटेरे चेन छीनकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।
वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर ट्यूशन सेंटर जा रही थी, तभी अचानक बाइक सवार एक युवक ने उसका पीछा किया और उसके गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए। सदस्यों ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर मौजूद पीसीआर कर्मचारी जसपाल सिंह ने बताया कि घटना को मोटरसाइकिल सवार युवक ने अंजाम दिया है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।