बठिंडाः जिले की भुच्चो मंडी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हथियारों के बल लुटेरों ने कौंसिल प्रधान को निशाना बनाया। इस दौरान लुटेरे कौंसिल प्रधान जोनी बांसल से 2.09 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगेे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया कि जा रहा है कि भुच्चो कैंचिया रोड पर कार में सवार होकर आए 4 लुटेरे आए और तेजधार हथियार के बल पर कौंसिल प्रधान से 2 लाख 9 हजार की नगदी सहित और 2 फोन लूटकर फरार हो गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए जोनी बांसल ने बताया कि उनकी आदेश अस्पताल के नजदीक एक दुकान है। वह दुकान बंद करके एक्टिवा से भुच्चो मंडी अपने घर लौट रहे थे। भुच्चो कैंचियां रोड पर एक कार में आए चार आरोपियों ने कार उनकी एक्टिवा के आगे लगा दी, जिससे उन्हें रुकना पड़ा। आरोपियों ने हथियार दिखाकर उसे सबकुछ चुपचाप उन्हें सौंपने को कहा।
लुटेरों ने पहले उसकी जेब में रखे 9 हजार रुपये और 2 मोबाइल छीन लिए, फिर एक आरोपी ने स्कूटी की डिग्गी खोल कर उसमें रखे 2 लाख रुपये भी लूट लिए। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। जोनी बांसल ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने किसी का फोन लेकर भुच्चो पुलिस चौकी इंचार्ज को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।