बठिंडा : पंजाब में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। चोर और लुटेरे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां स्नैचिंग की घटना सामने आई है। घटना गत दिवस सुबह 11 बजे अजीत रोड पर हुई।
जानकारी के अनुसार 3 छात्राएं अपने घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक लुटेरे ने उनको निशाना बनाया। लुटेरे ने तीन छात्राओं में से एक का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। घटना की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।