लुधियाना : पंजाब में क्राइम की वारदातें आए दिन सामने आती रहती है। चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नही ले रही है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां शिंगार सिनेमा के पीछे स्थित रंजीत पार्क वाली गली में एक लुटेरे ने दिनदहाड़े एक डिलीवरी बॉय से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। यह घटना थाने से महज 400 मीटर की दूरी की है। शिंगार सिनेमा की बात है, जहां एक कंपनी का डिलीवरी बॉय खड़ा होकर मोबाइल फोन पर एक घर की लोकेशन चेक कर रहा था।
तभी एक लुटेरा आया और डिलीवरी बॉय को धारदार हथियार से डराकर उससे पैसों वाला बैग छीन कर फरार हो गया। बैग में लोगों को डिलीवर किए गए सामान के पैसे थे, जो उसे कंपनी में जमा कराने थे। जिसके बाद डिलीवरी बॉय ने लूट की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। लुटेरे की पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।