अमृतसर/लुधियाना/संगरूर/पटियालाः किलोमीटर स्कीम के टेंडर के विरोध में पंजाब भर में रोडवेज मुलाजिमों की हड़ताल जारी है। हर जिले में रोष प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। संगरूर में एक मुलाजिम ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे रोकने के चक्कर में धूरी के SHO झुलस गए। वहीं लुधियाना में रोडवेज मुलाजिम बस स्टैंड पर पानी की टैंकी पर चढ़ गए। जिसे पंजाब पुलिस के मुलाजिम नीचे उतारने पर लगे रहे। पुलिस ने यहां से मुलाजिमों को हटाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई है।
वहीं मानसा के बुढलाडा में भी 3 मुलाजिम पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े गए और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किलोमीटर स्कीम टेंडर का फैसला न बदला तो वह आग लगा लेंगे। पटियाला में पुलिस और रोडवेज मुलाजिमों के बीच झड़प हुई है। पुलिस ने कई मुलाजिमों को हिरासत में लिया है।
मुलाजिमों ने बताया कि किलोमीटर योजना के टेंडर निकलने थे, जिस संबध में हमारी गेट रैली थी, पर प्रशासन इनको रोकने में उलझ गया है। निजी गाड़ियां चलाने की सूचना मिलने पर हमारे अलग-अलग डिपो के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है और लुधियाने के डिपो के शमशेर सिंह को भी आधी रात को गिरफ्तार करके थाने जुलकां ले जाया गया। जिसके विरोध में पंजाब के सभी डिपो बंद कर दिए गए और बस स्टैंड भी बंद कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ अमृतसर पंजाब रोडवेड बस वर्कशॉप पर बस कर्मी और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई।