पठानकोटः रोडवेज डिपो और डिपो गेट पर मंगलवार को यूनियन की ओर से अपनी मांगों को लेकर गेट रैली निकाली गई। पठानकोट डिपो यूनियन के प्रधान जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले यूनियन की ओर से मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार की ओर से सहमति का आश्वासन मिलने के बाद उस प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया था।
इसके बावजूद उस दौरान यूनियन के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें अब तक रिहा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आज की गेट रैली का मुख्य उद्देश्य गिरफ्तार किए गए साथियों की रिहाई की मांग करना है। जोगिंदर सिंह ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनके साथियों को छोड़ा नहीं जाता, तब तक यूनियन का संघर्ष जारी रहेगा।
वहीं, डिपो के कैशियर विजय कुमार ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि डिपो में कर्मचारियों से जुड़ी कई कमियां और समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं, जिन्हें तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं और उनके अधिकार मिलना जरूरी है। इस मौके पर यूनियन के अग्रणी नेता जगदीश सैनी ने भी सरकार से अपील करते हुए कहा कि यदि कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो यूनियन को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। गेट रैली के दौरान बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे।