हिसारः हरियाणा में पंजाब रोडवेज की बस और ट्रॉले की आमने-सामने टक्कर का मामला सामने आया है। घटना में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद 2 अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं। इस दौरान ट्रॉला मंदिर की दीवार से टकराकर पलट गया, जिससे ट्राले में लोड बजरी सड़क पर बिखर गई। वहीं मौके पर हाहाकार मच गई और लंबा जाम भी लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, सभी घायलों की हालत स्थिर है।
जानकारी देते बस में सवार एक यात्री ने बताया कि सिरसा दिल्ली हाईवे पर पंजाब रोडवेज की बस सिरसा से हिसार की तरफ आ रही थी। ट्रॉला बजरी लेकर दिल्ली की तरफ से आ रहा था। जब सामने से ट्रॉल आया तो बस के ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाए। मोड़ पर दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस में करीब 50 सवारियां थीं। इनमें 12 लोगों को चोटें आईं।
यात्री ने यह भी बताया कि बस और ट्रॉले की टक्कर की वजह से 2 अन्य गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। बस साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रॉला पलटने की वजह से उसकी बजरी बस में चली गई। आसपास के लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें पास के पार्क में लेटाया गया। इसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पंजाब रोडवेज बस के ड्राइवर ने कहा कि वह बिल्कुल आराम से बस चला रहा था। जब वह बस मोड़ रहा था तो ट्रॉला काफी स्पीड में था। जब तक मैंने ब्रेक लगाए ट्रॉला बस से टकरा गया। वहीं कंडक्टर ने कहा कि मैंने मोड़ पर मैंने हाथ भी दिया था, लेकिन ट्रॉले की स्पीड इतनी थी कि बस टकरा गई।