लुधियाना : रिंकू गांधी एक बार फिर सुर्खियों में आने का मामला सामने आया है। रिंकू गांधी ने ट्रैवल एजेंट के पास रखे 3 युवकों के पासपोर्ट दिलवाने में मदद की है। जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गया है। जानकारी के मुताबिक एजेंट इन युवकों से उनके पासपोर्ट वापस करने के लिए लाखों रुपये की मांग कर रहा था। इस मौके पर रिंकू गांधी ने कहा कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले ये लोग मदद के लिए उनके पास आए। इन युवकों के पासपोर्ट एजेंट ने अपने पास रखे हुए थे।
जिसके बाद उन्होंने ट्रैवल एजेंट को भुगतान किए बिना इन लोगों को ये पासपोर्ट उपलब्ध कराए। वहीं जिन लोगों के पैसे एजेंट लंबे समय से वापिस नही कर रहे थे, उनका पैसे 72 घंटे के अंदर वापस दिलवाए। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट के लिए यह एक बिजनेस है, लेकिन इन लोगों के लिए यह बहुत बड़ी बात है। पासपोर्ट मिलने के बाद इन लोगों ने रिंकू गांधी का आभार व्यक्त किया।