लुधियानाः पंजाब में क्राइम की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला आज जगराओं से सामने आया है। जगराओं के करनैल गेट गली नंबर 1 और 6 के नजदीक सुबह पांच-छह गोलियां चली। ज्यों ही लोगों ने गोलियां चलने की अवाजें सुनी तो चारों तरह दहशत फैल गई कि आखिर किसने गाेलियां चलाई।
गोलियाें की आवाजें सुनकर लाेग भी घरों से बाहर निकल आए। गोलियां चलने का शोर सुन लोगों ने थाना सिटी के एसएचओ इंद्रजीत सिंह को फोन किया। एसएचओ पुलिस टीम पर मौके पर पहुंचा तो करनैल गेट के पास चली गोलियां चलाने की जांच करने में जुट गए। एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है अभी तीन-चार लोगों के कच्चे नाम सामने आए है, जिसमें शेरू गोलू व पीती है।
बताया जा रहा है कि इन्होंने ही गोलियां चलाई है। पुलिस ने बताया कि यह आपसी लड़ाई का मामला है जिसमें लड़की से छेड़छाड़ ,फिर आसपास में लड़ाई और फिर गोलियां चलाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। मिली जानकारी अनुसार जिन लोगों ने गोलियां चलाई है उन पर पहले भी पर्चे दर्ज है।