सुल्तानपुर लोधी: गांव भरोआणा मेें बीती रात चोर वारदात को अंजाम देने मेें नाकाम रहे। जानकारी के अनुसार चोरों ने मोटरों की तारें चोरी करने की साजिश रची थी, लेकिन वह नाकाम रहे। लगातार हो रही चोरियों से गांव वाले सतर्क हो गए। जानकारी के अनुसार गांव वालों ने एक अनजान व्यक्ति को देखा और उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह गांव में चोरी करने आया था। यह चोर गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी करता था।
चोर ने कबूल किया कि वह नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ये चोरियां कर रहा है। जिसके बाद गांव वालों ने चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। गांव वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सुबह 6 बजे फोन किया था। लेकिन पुलिस दोपहर 12 बजे पहुंची। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सतविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के सरपंच ने फोन कर सूचना दी। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस रेड पर गई हुई है। जिस कारण उन्हें आने में देरी हो गई। पुलिस काबू किए चोर को अपने साथ थाने ले गई।