लुधियाना : कौन बनेगा करोड़पति’ में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की रिसर्च असिस्टेंट डॉ. ऐना गोयल हॉट सीट पर पहुंची। उन्होंने 3.20 लाख रुपए जीते। उनका कहना है कि इनामी राशि जीतना बड़ी बात नहीं, बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी मुलाकात होना अहम है। शुक्रवार रात को शो टेलिकास्ट हुआ। डॉ. ऐना गोयल शो में बहुत अच्छा खेलीं। उन्होंने ‘सुपर संदूक’ राउंड में 10 में से 9 सवालों के जवाब देकर अपनी ऑडियंस पोल लाइफ लाइन को रिएक्टिवेट भी कर लिया, लेकिन वह 6.40 लाख के सवाल पर अटक गईं।
सवाल पर ऑडियंस पोल व वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने के बावजूद वह चूक गईं और 3.20 लाख जीत पाईं। डॉ. गोयल ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने भी पूछा था कि 3.20 लाख रुपए का क्या करेंगी, तो उनसे भी यही कहा था कि मैं आपको फॉलो करती हूं तो आपका गीत है कि- देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हो गए। इसलिए नीदरलैंड आदि के इस गार्डन में जाएंगी।