लुधियानाः जिले में बीते दिन सरेआम निहंग बाणे में आए तीन व्यक्तियों ने सरेआम तलवार से संदीप थापर पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर कहा जा रहा हैकि सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों को ललकारने के कारण ही तीनों निहंग सिंह संदीप थापर गोरा पर हमले की तलाश में थे। सूत्रों का कहना है कि तीनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से गोरा थापर पर हमला करने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। शुक्रवार सुबह उन्हें गोरा थापर के सिविल अस्पताल में होने का पता चला तो वह सिविल अस्पताल पहुंच गए।
वह सिविल अस्पताल परिसर के अंदर ही गोरा पर हमला करने की तैयारी में थे, लेकिन वहां भी मौका नहीं मिला। इसके बाद जैसे ही गोरा थापर अपने गनमैन के साथ सड़क पर दिखाई दिया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय नगर निवासी हरजोत सिंह और टिब्बा रोड की पंजाबी बाग कालोनी निवासी सरबजीत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। इस दौरान दोनों के समर्थक भी वहां मौजूद थे। हालांकि पुलिस सीधे दोनों को अदालत में पेश करने ले गई। जहां दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके तीसरे साथी लाडी का पता लगाने में जुटी है। सूत्र बताते है कि लाड़ी के बारे में भी पुलिस को काफी हद तक सूचना मिल चुकी है। पुलिस उसे किसी समय भी गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि गोरा थापर के गनमैन एएसआई सुखवंत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज है। इस मामले में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। जिसके चलते गनमैन को सस्पेंड कर दिया गया है।
1.43 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है। शुक्रवार को संवेदना ट्रस्ट की तरफ से फाउंडर और भाजपा नेता रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि पर सिविल अस्पताल में सुखमणि साहिब का पाठ रखा गया था। माथा टेकने के बाद संदीप गोरा एक्टिवा पर गनमैन के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान सिविल अस्पताल के पास बीच सड़क निहंग के बाणे में आए युवकों ने उनकी एक्टिवा रोका। वे गोरा को धमकियां देने लगे तो गनमैन एक्टिवा से नीचे उतर गया। इतने में एक युवक गनमैन को धक्के मारकर साइड ले गए।
इसके बाद एक हमलावर दूसरे से कहता है कि अगर इसकी गर्दन उतार दी जाए तो… इसपर गोरा उनके सामने हाथ जोड़ता है, तभी हमलावर तलवार से सिर पर वार कर देता है। तीसरे वार में तलवार गिर जाती है। तलवार उठाकर वाे फिर हाथ और सिर पर वार करता है तो गोरा एक्टिवा समेत सड़क पर गिर जाते हैं। फिर दूसरा हमलावर तलवार से बड़ी क्रूरता से हमला शुरू कर देता है। गनमैन रिवॉल्वर निकालने की कोशिश करता है तो तीसरा हमलावर उसकी रिवॉल्वर पकड़ लेता है। इसके बाद दोनों हमलावर गोरा की एक्टिवा लेकर फरार हो जाते हैं। हैरत की बात है कि वारदात के दौरान सड़क पर लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन कोई भी गोरा को बचाने की कोशिश नहीं करता।