लुधियानाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 1 नवंबर को राज्य के प्रमुख मुद्दों पर बहस करेंगे। यह बहस डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू), लुधियाना में होगी। इसके चलते सुबह 8.30 बजे के बाद महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक कोई रूट डायवर्जन प्लान जारी नहीं किया है। अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर ट्रैफिक की स्थिति देखने के बाद रूट और ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। लुधियाना वासियों को फिरोजपुर रोड पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।
इस बहस को देखने के लिए लोगों और नेताओं के समर्थकों के भी आने की संभावना है। पुलिस प्रदर्शनकारियों पर भी कड़ी नजर रखेगी। फिरोजपुर में कुछ विशिष्ट गोल चक्करों जैसे जगराओं ब्रिज, दुर्गा माता मंदिर, भारत नगर चौक, बस स्टैंड, पतरासा चौक, आरती चौक, सर्किट हाउस के पास, वेरका मिल्क प्लांट चौक, एमबीडी मॉल पर विशेष नाकाबंदी होगी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही रूट डायवर्जन का आदेश देंगे।
ऑडिटोरियम के चारों ओर बैरिकेड्स लगाने के साथ ही कई जगहों पर घेराबंदी कर दी गई है, ताकि कोई चेन को तोड़ न सके. कार्यक्रम स्थल पर दो विशेष डीजीपी, चार आईजी रेंज, आठ एसएसपी, खुफिया और सुरक्षा कमांडो तैनात हैं। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्षी दलों को पंजाब के मुद्दों पर चर्चा करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि लाइव आएं और राज्य के सभी मुद्दों पर चर्चा करें. रोज-रोज आरोप-प्रत्यारोप करने की बजाय आइए एकजुट होकर पंजाब की जनता और मीडिया के सामने आएं।